logo

ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 2 घायल

accident39.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीषण सड़क हादसे 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 मासूम घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मदनापुर क्षेत्र में देर रात एक ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई। जबकि दो बच्चे जख्मी हो गए। हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।एक ही परिवार के हैं सभी मृतक
इस मामले में बताया जा रहा है कि कांट क्षेत्र के रहने वाले रियासत अली का परिवार सड़क मार्ग से दिल्ली जा रहा था। तभी रास्ते में एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे इतना भयावह था कि कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 2 मासूम बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 
 

Tags - Shahjahanpur 5 died Road Accident 2 seriously injured UP News